नए शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यार्थियों को 3 मई तक दे दिए जायेगे टेबलेट, विभाग ने पत्र जारी कर दिए निर्देश

Kaithal News
Kaithal News: नए शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यार्थियों को 3 मई तक दे दिए जायेगे टेबलेट, विभाग ने पत्र जारी कर दिए निर्देश

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: शिक्षा विभाग ने ई अधिगम योजना के तहत विद्यार्थियों को टैबलेट देने का शेड्यूल जारी कर दिया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि मई की शुरुआत तक विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध हो जाए और उनकी जानकारी पोर्टल पर अपडेट हो जाए। वहीं विद्यार्थियों को पीएएल सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देनी है। Kaithal News

निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में आने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय में उपलब्ध स्टॉक में से टैबलेट्स दिए जाने हैं। यदि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाला विद्यार्थी कक्षा 10वीं में फेल हो जाता है व वर्तमान विद्यालय की 10वीं कक्षा में ही पढ़ता है तो वह पूर्व में प्रदान किया गया टैबलेट अपने पास रखेगा। यदि कोई विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में फेल होने उपरांत दोबारा उसी विद्यालय में 12वीं कक्षा में आता है तो उसे विद्यालय में उपलब्ध स्टॉक में से टैबलेट दिया जाना है। विद्यार्थियों को टैबलेट्स प्रदान करने से पूर्व विद्यालय यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टैबलेट्स में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट हो। किसी टैबलेट में एमडीएम नहीं होने की स्थिति में अवसर पोर्टल पर विद्यार्थी को जारी करने के बाद अवसर पोर्टल ग्रीवेंस पोर्टल पर शिकायत डालें। शिक्षकों को पीएएल साॅफ्टवेयर प्रयोग करने के लिए भी विद्यार्थियो को जागरूक करना होगा। Kaithal News

बता दे कि ई-अधिगम योजना के तहत 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए थे। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के टैबलेट जमा कराए थे। अब नए शैक्षणिक सत्र के तहत सरकारी स्कूलों की 10वीं कक्षा में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों और 12वीं कक्षा में आए नए विद्यार्थियों को अब तीन मई तक टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। Kaithal News

शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके निर्देश दिए हैं कि 26 अप्रैल तक टैबलेट को रीसेट कराएं। कैथल जिले में ये सब टैब 10 अप्रैल से पहले ही जमा होकर रिसेट किये जा चुके है | वहीँ 1 मई तक सिम स्वैप करवाने है यानी जो सिम पहले किसी विद्यार्थी के नाम था और जब उस सिम को नये विद्यार्थी को दिया जायेगा तो पुराने विद्यार्थी की डिटेल की जगह नये विद्यार्थी की डिटेल अपडेट करनी है। इसके बाद 3 मई तक 10 वी और 12 वी के विद्यार्थियों को नये टैब देने है और इसकी जानकारी अवसर पोर्टल पर अपडेट करनी है।

आदेशों की अनुपालना के निर्देश जारी | Kaithal News

विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि मई की शुरुआत तक विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध करवाने है। पत्र को सभी बीईओ को भी भेज दिया गया है। सभी को आदेशो की अनुपालना करने के लिए बोल दिया गया है। जल्दी ही सब विद्यार्थियों को टेबलेट दे दिए जायेगे।
                                                                                    विजय लक्ष्मी, जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल।

यह भी पढ़ें:– Uttarakhand: उत्तराखंड में कई हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here