हमसे जुड़े

Follow us

16 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home खेल लुकाकू-हेजार्...

    लुकाकू-हेजार्ड के डबल से नॉकआउट में पहुंचा बेल्जियम

    Bellamy, Defeats, Tunisia

    लुकाकू ने टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या पहुंचाई चार

    निज्नी नोवगोरोद (एजेंसी)।

    खतरनाक स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू और कप्तान एडेन हेजार्ड के दो-दो जबरदस्त गोलों के दम बेल्जियम ने ग्रुप जी में शनिवार को ट््यूनीशिया को 5-2 से रौंद कर फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। बेल्जियम ने ग्रुप जी के अपने ओपनिंग मैच में पनामा को 3-0 से हराया था और अब लगातार दूसरी जीत तथा छह अंकों के साथ वह दूसरे दौर में पहुंच गया है। दूसरी तरफ ट््यूनीशिया की टीम लगातार दूसरा मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ट््यूनीशिया को इससे पहले इंग्लैंड के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।

    लुकाकू ने इन दो गोलों के साथ टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या चार पहुंचा दी है और टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने के मामले में वह पुर्तगाल के करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी पर आ गए हैं। लुकाकू ने पहले हॉफ के 16वें और इंजरी समय के तीसरे मिनट में गोल किए। लुकाकू अब बेल्जियम के लिए 11 मैचों में 17 गोल कर चुके हैं। लुकाकू ने इससे पहले पनामा के खिलाफ 69वें और 75वें मिनट में गोल किए थे। लुकाकू ने इसके साथ ही बेल्जियम के विश्वकप के शीर्ष स्कोरर मार्क विलमोट््स (5) की बराबरी भी कर ली है।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।