हमसे जुड़े

Follow us

16.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home फटाफट न्यूज़ भालोठिया ने श...

    भालोठिया ने श्रीलंका में जीता स्वर्ण पदक

    Abohar News
    होनहार विद्यार्थियों ने जीते स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक

    झुंझुनू (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में झंझुनू जिले के बनगोठड़ी तहसील के राजवीर भालोठिया ने रविवार को श्रीलंका ओपन चैंपियनशिप में डिस्कस शो में स्वर्ण गोल्ड और शॉटपुट में रजत पदक जीते हैं। राजवीर इस चैंपियनशिप में भाग लेने 12 जुलाई को श्रीलंका के कोलंबो पहुंचे थे। उन्होंने रविवार को वहां छठी श्रीलंका ओपन चैंपियनशिप में ए दोहरे पदक जीते। भालोठिया 18 जुलाई को भारत लौटेंगे।

    राजवीर ने पदक जीतने के बाद कोलंबो से बताया कि वह 19 साल के करियर में पांच बार नेशनल खेल चुके हैं जिनमें तीन बार गोल्ड और दो बार सिल्वर जीते हैं। पिछले साल दिल्ली में हुई भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल मीट में डिस्कस शो में स्वर्ण और शॉटपुट में कांस्य पदक जीता था। इसी साल जयपुर में 12 फरवरी को आयोजित पहली नेशनल मीट में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। इस प्रदर्शन के आधार पर ही उनका श्रीलंका की साउथ एशियाई श्रीलंका चैंपियनशिप में चयन हुआ। वह वर्तमान में ककराना के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शारीरिक शिक्षक हैं।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।