लड़की के हाथ पीले करने में मददगार बनी ‘आशीर्वाद मुहिम’

 कल्याण नगर की साध-संगत ने नेजियाखेड़ा की कन्या की शादी में दिया घरेलू जरूरत का सामान

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने आशीर्वाद मुहिम के तहत एक जरूरतमंद गरीब कन्या की शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर मदद की है। सेवादारों के इस कार्य की ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। वहीं लड़की के स्वजनों की ओर से भी मदद करने पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व ब्लॉक के सेवादारों का आभार जताया गया। इस अवसर पर नेजिया आश्रम के एसबीएस सेवादार पाल इन्सां, ब्लॉक भंगीदास सतीश इन्सां, 15 मैंबर बनारसीदास इन्सां, यादविंदर इन्सां, प्रवीण इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के ब्लॉक जिम्मेवार सुरेश इन्सां, रचना इन्सां, सुशीला इन्सां, मोनिका इन्सां, शालू इन्सां, सुमन इन्सां, गुरमेल कौर व प्रियंका इन्सां मौजूद रही।

पिता रहता है बीमार

दरअसल नेजियाखेड़ा निवासी जगदीश कलावत व गुड्डी देवी ने अपनी बेटी सुमन की शादी 23 मार्च को ऐलनाबाद निवासी राजबीर के साथ रख दी। लेकिन जगदीश कलावत काफी समय से बीमार चल रहा है। काफी बीमार होने के कारण जगदीश कलावत ने नेजिया गांव के भंगीदास राजेश इन्सां को लड़की की शादी में आर्थिक मदद करने की अपील की। जिसके पश्चात ब्लॉक कल्याण नगर की समस्त साध-संगत ने लड़की की शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देने का निर्णय लिया। शादी से एक दिन पूर्व ब्लॉक की साध-संगत ने जगदीश कलावत के घर पहुंचकर घरेलू जरूरत का सारा सामान दिया।

साध-संगत ने शादी में ये दिया सामान

ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत की ओर से सुमन की शादी में डबल बेड, डबल बेड के गद्दे, दो कुर्सी, टेबल, सामान रखने के लिए पेटी, पंखा, प्रैस, गर्मी व सर्दी के बिस्तर, लड़के के कपड़े, लड़की के 11 सूट, बेड शीट, 51 बर्तन, सिलाई मशीन सहित घरेलू जरूरत का सारा सामान दियाय गया। इसके अलावा 1100 रुपये का शगन व पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप लड़की को दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।