हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन के घर-दफ्तर में आईटी की छापेमारी

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के चेयरमैन हैं पवन मुंजाल

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और दफ्तर पर बुधवार को आयकर विभाग (आईटी) ने छापेमारी की। इस दौरान दोनों जगहों से आईटी की टीम ने जरूरी दस्तावेज खंगाले। साथ ही उनके डिजिटल उपकरणों को भी खंगाला। बताया जा रहा है कि चेयरमैन पवन मुंजाल पर कंपनी के खाते में बोगस खर्च दिखाने का शक है। आयकर विभाग को कुछ एंट्री में शक हुआ तो इस पर छापेमारी की गई।

देश की अग्रणी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को इस बात के इनपुट मिले थे कि हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल की ओर से इनकम टैक्स के खातों में कुछ बोगस एंट्री की हुई है। इस पर आईटी विभाग ने गंभीरता दिखाई और बुधवार की सुबह से ही पवन मुंजाल के घर-दफ्तर पर एकाएक छापेमारी कर दी। चेयरमैन के अलावा कंपनी के कुछ अन्य बड़े अधिकारियों के यहां पर भी छापेमारी की गई।
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी दुपहिया वाहन निर्माता के रूप में देश की बड़ी कंपनी है। चेयरमैन पवन मुंजाल ही कंपनी को संभाल रहे हैं। ग्लोबल मार्केट के हिसाब से बात करें तो कंपनी एशिया, अफ्रीका, साउथ अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका के 40 देशों में पैर पसार चुकी है। यानी कंपनी का इन देशों में दुपहिया वाहन बिक्री में अच्छा-खासा बिजनेस है। कंपनी के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 संयंत्र हैं, इनमें से 6 भारत में, एक-एक कोलम्बिया और बांग्लादेश में है। भारत में दुपहिया बाजार में हीरो नंबर-1 की कंपनी है।

छापेमारी की सूचना के बाद कंपनी के शेयर भी गिरे

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी पर छापेमारी को लेकर कंपनी चेयरमैन व अन्य किसी अधिकारी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान अभी तक नहीं दिया गया है। छापेमारी की सूचना से कंपनी के शेयर काफी गिर चुके हैं। जो शेयर छापेमारी से पहले बीएसई पर मोटोकॉर्प के शेयर फायदे में दिख रहे थे, छापेमारी के बारी से इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। सुबह साढ़े 10 बजे तक कंपनी के शेयर करीब 2 प्रतिशत तक गिर चुके थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।