चीन में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक

Kharkhoda News

खरखौदा। इंटरनेशनल इन्वीटेशन वुशु चैम्पियनशिप जो कि चीन में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित कुल 3 पदक जीतकर भारतवर्ष का गौरव बढ़ाया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अनुज 52 किग्रा व अरूण प्लस 90 ने स्वर्ण पदक व रवि 65 ने रजत पदक प्राप्त किया। तीनों ही खिलाड़ियों का वुशु वर्ल्ड कप जो कि आस्ट्रेलिया में आयोजित होगा के लिए भी चयन हुआ है। Kharkhauda News

वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि रवि इससे पहले 5 बार इंटरनेशनल लेवल पर व 12 बार नेशनल लेवल पर, अनुज व अरूण इससे पहले 4 बार नेशनल लेवल पर मैडल प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि ये तीनों ही खिलाड़ी उम्दा खिलाड़ी हैं ये वुशु वर्ल्ड कप में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। प्रताप स्कूल खरखौदा में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलो का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरी संचालित की जाती है जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देख-रेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए प्रताप स्कूल का 125 एकड़ का प्रताप फॉर्म व 550 गाय-भैसों की प्रताप दुग्ध डेयरी है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में तीनों पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा वर्ल्ड वुशु कप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें प्राप्त हो रही हैं। Kharkhauda News

Narendra Modi: दिल्ली हाईकोर्ट ने की मोदी को अयोग्य ठहराने की याचिका खारिज!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here