डेरा सच्चा सौदा अनुयायी तीसरी बार देंगे स्वच्छता की सौगात
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शहर को साफ-सुथरा व आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को प्रशासन के साथ मिलकर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी शहर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। स्वच्छता अभियान को लेकर सोमवार सुबह नगर परिषद् कार्यालय में नगर परिषद् आयुक्त संगीता तेतरवाल व डेरा सच्चा सौदा के 45 मैम्बर कमेटी तथा सरसा-कल्याण नगर ब्लॉक के जिम्मेवारों की एक अहम बैठक हुई। बैठक में शहर में चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। अभियान को लेकर शहर को 11 जोनों में बांटा गया है। अभियान की शुरूआत नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल मंगलवार को सुबह 8 बजे शहर के सुभाष चौक, शाह सतनाम जी चौक व रानियां चुंगी से करेंगी। नगर परिषद् में आयोजित बैठक में आयुक्त के अलावा ईओ ऋषिकेश, एक्सईएन नगर परिषद् सुमित मलिक, वार्ड 11 के पार्षद जश्न इन्सां, हरियाणा 45 मैम्बर राकेश बजाज इन्सां, मनोज इन्सां, सहदेव इन्सां, इंदु इन्सां, सरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां, 15 मैम्बर जीत बजाज इन्सां, कल्याण नगर ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां, 15 मैम्बर जसमेर इन्सां शामिल हुए।
32 शहरों में डेरा अनुयायी चला चुके हैं अभियान
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अब तक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नई दिल्ली, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र सहित 32 महानगरों में ‘हो पृथ्वी साफ-मिटे रोग अभिशाप’ के बैनर तले सफाई अभियान चलाकर शहरों को चकाचक कर चुकी है। सरसा में भी डेरा अनुयायियों का यह तीसरा सफाई अभियान होगा। इससे पहले 2011 में 11 मार्च व 24 दिसंबर को अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाया गया था।
मुंह पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहने होंगे स्वच्छता योद्धा
कोरोना महामारी के चलते डेरा अनुयायी सोशल डिस्टेंस के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा सभी सेवादार मुंह पर मास्क, हाथों में दस्ताने पहनकर व सेनीटाइजर का छिड़काव करते हुए अभियान में भाग लेंगे। सभी सेवादार सफाई में उपयोग होने वाले औजार झाड़ू, कस्सी, खुरपी, दरांती, तसला आदि साथ लेकर आएंगे। कोरोना महामारी के चलते 10 साल से कम आयु के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग इस अभियान में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं शहर से निकलने वाले कूड़े को उठाने के लिए सेवादार 20 से अधिक ट्रेक्टर-ट्रालियां लेकर पहुंचेंगे, जो साथ-साथ कूड़ा-कर्कट उठाकर बकरियांवाली प्लांट में भेजेंगे।
इन 11 जोनों में बांटा शहर
सफाई अभियान को लेकर सरसा शहर को अलग-अलग 11 जोनों में बांटा गया है। जिनमें सुभाष चौक, शाह सतनाम जी चौक, शाह मस्ताना जी धाम, रानियां चुंगी, बस स्टैंड, बाल भवन, न्यू हाउसिंग बोर्ड (हुड्डा चौक), पंचमुखी मंदिर (चत्तरगढ़ पट्टी), सीएमके कॉलेज (दुर्गा मंदिर), सिविल हॉस्पिटल, गऊशाला चौक (वाल्मीकि मंदिर) आदि शामिल है। कल्याण नगर ब्लॉक के डेरा श्रद्धालु वीटा मिल्क प्लांट से लेकर गोल डिग्गी चौक, कंगनपुर रोड व आॅटो मार्केट में सफाई करेंगे। जबकि बाकि शहर में सिरसा ब्लॉक की साध-संगत सफाई करेंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















