कश्मीर में फिदायीन हमला विफल, चार आतंकवादी ढेर

भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सतर्क सीआरपीएफ के जवानों ने सोमवार तड़के फिदायीन हमला विफल कर दिया और इसके बाद मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना तड़के तीन बजे उस समय हुई जब सीआरपीएफ की 45 वीं बटालियन के जवानों की ड्यूटी खत्म होने वाली थी, तभी दूसरी ओर से आतंकवादियों के एक समूह ने स्वचालित हथियार से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

जवानों की चौकसी के मद्देनजर आतंकवादियों की गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की गई और सीआरपीएफ कैम्प में मौजूद अन्य जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया। जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गये। उन्होंने कहा इस बीच त्वरित कार्रवाई बल (क्यूआटी) की टीम को अन्य कैम्प से घटनास्थल की ओर भेजा गया। आतंकवादियों में से एक आतंकवादी आत्मघाती हमलावर था। मारे गये आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, चार ए के राइफल और ग्रेनेड बरामद हुए। यह मुठभेड़ लगभग एक घंटे चली। तलाशी अभियान के दौरान चार आंतकवादियों के शव मिले। माना जा रहा है कि ये विदेशी आंतकवादी हैं।

कैंप में जवानों को जलाने की थी साजिश

भारी आयुध से लैस आतंकियों ने कैंप में आग लगा जवानों को जलाने का मंसूबा बनाया था। हालांकि चेतन चीता की बटालियन से भिड़ना आतंकियों को मुश्किल पड़ा और उनकी साजिश नाकाम हो गई। अगर यह हमला विफल नहीं होता तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था।

आतंकियों ने बिल्कुल उड़ी हमले की तर्ज पर इसके लिए भी योजना बनाई थी। कैंप में आग लगाने के लिए आतंकी अपने साथ पेट्रोल बम भी लेकर आए थे। पिछले साल 18 सितंबर को आतंकियों ने उड़ी में सेना के कैंप पर हमला बोला था। इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।