लद्दाख में चीन की हरकतों के बाद हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई

Security in Himachal Border

शिमला (एजेंसी)। पूर्वी लद्दाख में पेंगोंग झील के निकट घुसपैठ कर रहे चीनी सैनिकों के साथ भारतीयों जवानों की झड़प के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के बाद हिमाचल प्रदेश में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। सेना के हैलीकाप्टर शिमला से लेकर किन्नौर के पूह खंड के कई सीमावर्ती क्षेत्रों और समदो सीमा पर कल से ही उड़ानें भर कर चीन की किसी भी नापाक हरकत पर निगराानी रखे हुये हैं। किन्नौर जिला उपायुक्त गोपाल चंद ने बताया कि सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है तथा यहां सेना के जवान तैनात हैं।

तिब्बत सीमा के साथ पूह खंड के नमज्ञा, कुन्नोचारंग, नेसंग, पूह का रिशी डोगरी और छितकुल के साथ लगती तिब्बत सीमाओं पर भी सेना के जवान चीन के किसी भी दुस्साहस को पस्त करने के लिये चौकस हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सेना बीच-बीच में हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीमाओं का निरीक्षण कर रही है। पूह की प्रधान सुमन साना, कुन्नोचारंग के प्रधान पूर्ण सिंह नेगी, नेसंग के प्रधान अशोक नेगी, छितकुल की प्रधान राजकुमारी नेगी ने बताया कि किन्नौर जिले की तिब्बत के साथ लगतीं सभी सीमाएं सुरक्षित हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।