खुद को डीसीपी बता सिपाही से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

Indecent behavior with the soldier

-दिल्ली पुलिस के सिपाही के साथ किया अभद्र व्यवहार, मारपीट

गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। पुलिस का झूठा रौब दिखा दबंगई करने वाले एक व्यक्ति को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को यह कहकर दुर्व्यवहार किया कि वह गुरुग्राम पुलिस में डीसीपी है। उसने सिपाही के साथ गाली-गलौच के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने उसे मात्र दो घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाना में दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत अंकित नामक पुलिसकर्मी ने लिखित शिकायत देकर कहा कि वह चार अप्रैल को गुरुग्राम में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया था। एम्बियन्स मॉल के पास वह अपने रिश्तेदार के आने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक फॉर्च्यूनर कार उसके सामने आकर रुकी। जिसमें कार चालक सहित दो युवक सवार थे। कार चलाने वाला एक युवक सिख था। कार में बैठा दूसरा युवक कार से बाहर आया और अपने आप को गुरुग्राम पुलिस में डीसीपी (आईपीएस) बताया।

-गुरुग्राम पुलिस में खुद को बता रहा था डीसीपी

बिना किसी बात के वह उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। साथ ही मारपीट भी की। मारपीट के बाद जाते समय धमकी देकर गया कि कहीं शिकायत की तो अभी तो थोड़ा मारा है, बाद में जान से मार दूंगा। सिपाही की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएलएफ फेज-3 पुलिस ने सक्रियता दिखाई। उसकी गाड़ी के नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। घटना के मात्र दो घंटे के भीतर ही उस नकली डीसीपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने उसे एम्बियंस मॉल के पास से ही काबू किया। आरोपी की पहचान गुरुग्राम के एम्बियंस आइलैंड में कैटरीना अपार्टमेंट्स निवासी संदीप शर्मा पुत्र नरेश शर्मा के रूप में की गई है। उसके खिलाफ डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि वह रियल एस्टेट का काम करता है। उसने सिपाही के साथ बिना किसी बात के मारपीट करने के अपराध को भी स्वीकार कर लिया है। उसका रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि एम्बियंस मॉल में तैनात कई सुरक्षाकर्मियों के साथ वह पहले ही इस तरह का व्यवहार कर चुका है।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।