Jaipur Bomb Blast Case: सेशन कोर्ट ने दी थी फांसी की सजा, हाईकोर्ट ने किया बरी

Kairana News
चोरी व नशा तस्करी समेत विभिन्न मामलों में पांच को कारावास

जयपुर। राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया (Jaipur Bomb Blast Case) जा रहा है कि आज हाईकोर्ट ने जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपियों को बरी कर दिया गया है। हाइकोर्ट ने चारों आरोपियों के डेथ रेफरेंस खारिज कर दिए हैं। दरअसल चारों आरोपियों को ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा दी थी। वहीं अब हाईकोर्ट ने इन आरोपियों को बरी कर दिया है। वहीं कोर्ट ने सभी सबूतों को भी खारिज कर दिया।

यह था मामला

गौरतलब हैं कि जयपुर में 13 मई 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट से पूरा गुलाबी नगर दहल गया था। इस बम ब्लास्ट में 71 लोगों की जान चली गई थी। इसे मामले को लेकर एक लंबी लड़ाई चल रही थी। जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट ने ब्लास्ट से जुड़े सभी 4 दोषियों को बड़ी राहत दी है। जहां उन्हें कोर्ट ने बरी भी कर दिया है। दरअसल, मामले में विशेष न्यायालय ने 20 दिसंबर 2019 को फांसी की सजा का एलान किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।