हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश Maharashtra C...

    Maharashtra Crime: कोर्ट से फरार हत्यारोपी ने फिर की एक बच्ची से दरिंदगी

    Sangrur News
    सांकेतिक फोटो

    भिवंडी। महाराष्ट्र के भिवंडी में एक गम्भीर तथा दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें फरार चल रहे आरोपित सलामत अली अंसारी ने निजामपुरा थाना क्षेत्र की सात वर्षीय बालिका की हत्या कर दी। पहले होने वाली धाराओं के तहत चल रही कार्यवाही के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहाँ उसे 8 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है। Maharashtra Crime News

    पुलिस के विवरण के अनुसार, सलामत अली पर पहले भी एक छह वर्षीय बालिका के साथ संगीन अपराध का आरोप था। 20 सितंबर 2023 को उसे बिहार से गिरफ्तार किया गया था और वह ठाणे की जेल में बंद था। 4 अगस्त 2025 को कोर्ट सुनवाई के दौरान वह पुलिस की निगरानी से भाग निकला था और कुछ समय बाद फिर से सक्रियता दिखाने लगा।

    पीड़िता का पारिवारिक परिचय बताते हुए पुलिस ने कहा कि परिवार लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व दूसरे राज्य से भिवंडी आया था और मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। माता-पिता के पास चार बच्चे हैं — दो पुत्रियाँ (8 और 7 वर्ष) व दो पुत्र (5 और 3 वर्ष)। बड़े बच्चे को दादा-दादी के साथ छोड़े जाने के बाद छोटे बच्चे व माता-पिता निजामपुरा की एक किराये की खोली में रहते थे। आरोपी कुछ दिन पूर्व ही पास की खोली किराये पर लेकर उसी क्षेत्र में रह रहा था।

    स्थानीय लोग और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की

    घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पड़ोसियों ने संदिग्ध व्यवहार देख कर खोली के ताले बंद होने पर पुलिस को सूचित किया। खोली दरवाज़ा तोड़कर जब अंदर देखा गया तो पीड़िता का शव बरामद हुआ। परिजनों ने आरोपी की तस्वीर पहचान ली और रात भर सघन तलाशी के बाद निजामपुरा थाना की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। Maharashtra News

    पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच चल रही है। आरोपी के कृत्यों में अन्य सम्भावित सहयोगियों व किसी प्रकार के पूर्व संबंधों की जानकारी जुटाने के लिए टीम सक्रिय है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर जांच में साइबर व फोरेंसिक तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने क्षतिपूर्ति, सुरक्षा व पीड़ित परिवार को सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही है। पुलिस अधिकारी जनता से अपील कर रहे हैं कि वे किसी भी संदिग्ध सूचना की तुरन्त सूचना दें तथा ऐसी संवेदनशील घटनाओं की पुष्टि हुए बिना अफवाहें न फैलायें।

    घटना से प्रभावित माता-पिता और समुदाय गहरे सदमे में हैं। पीड़िता की मां रोते हुए न्याय की मांग कर रही हैं और आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग कर रही हैं। समाज के जागरूक नागरिकों तथा प्रशासन से आपातकालीन कदम उठाने की भी गुहार उठी है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर अपराधियों को कानून के कठोरतम दायरे में लाया जाएगा और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबन्धों पर ध्यान दिया जाएगा। Maharashtra News