Tibby News: युवा देश का भविष्य, बदल सकती है दिशा-दशा

Tibby News

टिब्बी में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में प्रतिभाओं ने दिखाई कला

  • विभिन्न प्रतियोगिताओं में 155 प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम | Tibby News

टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग के तत्वावधान में प्रदेश की प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण व सुविधाएं उपलब्ध करवाकर स्वावलंबी बनाने तथा राज्य की लुप्तप्राय: एवं दुर्लभ लोक कलाओं का संरक्षण-संवर्द्धन करने एवं प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव रविवार को शहर के अग्रवाल मैरिज पैलेस में आयोजित हुआ। Rajasthan News

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव शबनम गोदारा, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलवंत सुथार, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार हरीश टाक, कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलीप कुमार पारीक, एसीबीईओ लालचंद गुड़ेसर, भूपेंद्र सुथार, निजी शिक्षण संस्था संघ अध्यक्ष अनिल गोदारा, बलवीर राहड़ ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि युवा महोत्सव युवा प्रतिभाओं को अपनी कला में आगे बढ़ने, विलुप्त होती कलाओं को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन देने का अवसर तथा मंच प्रदान करता है। भारत देश सबसे अधिक युवाओं का देश है जो देश की दिशा व दशा बदल सकते हैं।

पीसीसी सचिव व पूर्व उप जिला प्रमुख शबनम गोदारा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ युवाओं को अपना सामाजिक दायित्व कों पुरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या, नशा, अशिक्षा, आदि अनेक बुराइयों समाज से दूर करने में युवाओं को आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नवीन युवा नीति तथा युवा कल्याण कोष बनाया। जिससे युवा देश के विकास में योगदान दे सके।

इस मौके पर सीबीईओ दलीप पारीक ने बताया कि रेखा आकृति, रंग, ताल तथा शब्द, जैसे रेखाचित्र, रंजनकला, मूर्तिकला, नृत्य, संगीत, कविता एवं साहित्य के रूप में मानव की प्रवृत्तियों की बाहरी अभिव्यक्ति है। कला के द्वारा हमारी आत्म परमानन्द का अनुभव करती हैं। कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों ने राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, हरियाणवी संस्कृति से ओत प्रोत लोक नृत्य, लोक गायन प्रस्तुत समां बांधा। प्रत्येक गतिविधि में अव्वल प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थानों पर रहने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

युवा महोत्सव कार्यक्रम में मंच पर लगी एलईडी से सरकार की युवाओं के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं जैसे नवीन युवा नीति, युवा कल्याण कोष सहित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। जो युवा महोत्सव में विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ-साथ मुख्य आकर्षण का केंद्र बना। Youth Festival

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रूप चंद शर्मा, पार्षद विष्णु कुमावत, ब्लॉक के प्रधानाचार्य जगदीश कुमार भाटी, शिव कुमार, रणवीर सहू, सुभाष सिंवर, विनोद पूनिया, मंजू सहारण, गोविंद कुमार तनान, लखविंद्र सिंह, कृष्णा चौधरी, आरपी अमनदीप मंगल, आत्माराम, गोविंद मूंड, बलवीर सिंह, उमेश शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रधानाचार्य कृष्णा चौधरी, वरिष्ठ अध्यापक गोपाल शर्मा ने किया। Tibby News

यह भी पढ़ें:– Ashok Gehlot: राजस्थान मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण निर्णय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here