फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, थाना प्रभारी ने लिया मौके का जायजा
भूना (सच कहूं/संगीता रानी)। Bhuna News: शहर के मध्य शहीद उधम सिंह चौक के समीप स्थित जत्थेदार प्रताप सिंह कैरों मार्केट में बुधवार तड़के भीषण अग्निकांड की घटना से हड़कंप मच गया। आग तमन्ना ब्यूटी पार्लर एवं बुटीक में लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जिससे दुकान संचालिका को लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान से धुआं और लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक तमन्ना कंबोज को सूचना दी। सूचना पाकर तमन्ना कंबोज मौके पर पहुंचीं और कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो चुका था। Bhuna News
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा। इस बीच, कष्ट निवारण समिति के पूर्व सदस्य एवं व्यापारी नेता नंदलाल कंबोज भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता तमन्ना कंबोज को प्रशासनिक मदद दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:– व्यापारी से रंगदारी मांगने के प्रकरण में पांच के खिलाफ मुकदमा















