मानोलाॅग प्रतियोगिता में तमन्ना रही प्रथम

Kharkhoda News
मानोलाॅग प्रतियोगिता में तमन्ना रही प्रथम

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय मे ड्रामा क्लब (Drama Club) दोबारा मोनोलॉग प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ दर्शना दहिया की अध्यक्षता में किया गया। क्लब की इंचार्ज डॉ सारिका ने कार्यक्रम का संयोजन किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने रुचि के अनुरूप संवाद अदायगी की। 20 छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ड्रैमेटिक अंदाज में प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा तमन्ना ने पहला स्थान, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजलि ने दूसरा और बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुसुम लता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं के अंदर छुपे कलाकार को अभिव्यक्ति मिलती है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ सीमांत अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष, डॉ प्रमिला हिंदी विभाग अध्यक्ष और डॉक्टर शालिनी रही।

यह भी पढ़ें:– अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार फौजी गंभीर रूप से घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here