हमसे जुड़े

Follow us

11.4 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा क्लेम के लिए ...

    क्लेम के लिए बीमा दस्तावेज में की गई छेड़छाड़, वाहन मालिक गिरफ्तार

    Kaithal News
    Kaithal News: एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाले 10 लाख रुपए

    टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। Tohana News: धोखाधड़ी के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने एक व्यक्ति को बीमा दस्तावेजों में हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप सिंह निवासी बलौद कलां, जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है। Tohana News

    थाना शहर टोहाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई को शिकायतकर्ता चिराग जैन द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। चिराग जैन, यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी, जयपुर कार्यालय में रिस्क कंट्रोल डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बीमा कंपनी को मोटर दुर्घटना न्यायालय, जींद से एक क्लेम याचिका प्राप्त हुई थी, जिसमें दावा किया गया कि वाहन स् की 10 नवंबर 2020 को दुर्घटना हुई थी, और इसका एफआईआर थाना शहर टोहाना में दर्ज है। क्लेम के समर्थन में एक बीमा दस्तावेज (कवर नोट) भी प्रस्तुत किया गया। Tohana News

    बीमा कंपनी द्वारा दस्तावेज की जांच करने पर यह पाया गया कि जो पॉलिसी 14 फरवरी 2020 से 13 फरवरी 2021 तक दिखाई गई थी, वह वास्तव में 18 जनवरी 2019 से 17 जनवरी 2020 तक वैध थी। अर्थात दुर्घटना की तिथि उस बीमा अवधि में शामिल नहीं थी। जांच में सामने आया कि बीमा क्लेम पाने के उद्देश्य से वाहन मालिक संदीप सिंह ने जानबूझकर बीमा दस्तावेज में छेड़छाड़ की थी। Tohana News

    यह भी पढ़ें:– Haryanvi Prajapati: खुशखबरी, प्रजापति समाज को मिलेगी जमीन…सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान