खेलो इंडिया पेंचक सिलात में प्रताप स्कूल की तान्या व साधना ने जीता स्वर्ण

Kharkhoda News
खेलो इंडिया पेंचक सिलात में प्रताप स्कूल की तान्या व साधना ने जीता स्वर्ण

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। हरियाणा राज्य खेलो इंडिया (Khelo India) पेंचक सिलात वुमैन लीग जो कि हिसार में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की तान्या ने 38 किग्रा व साधना ने 45 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। प्रताप विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने स्वागत किया। Kharkhoda News

सभी ने दोनों विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर तान्या व साधना का नेशनल खेलो इंडिया पेंचक सिलात वुमैन लीग में चयन हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि तान्या इससे पहले 5 बार व साधना 6 बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं। Kharkhoda News

विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– रामड़ा में छतों से बरसे ईंट-पत्थर, वीडियो वायरल