बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। Bone Cancer Surgery: आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली हार्ट इंस्टीट्यूट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के कंसल्टेंट आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दीपक गर्ग ने 69 वर्षीय तरलोक सिंह की बोन कैंसर सर्जरी कर उन्हें फिर से चलने-फिरने में सक्षम बनाया। मरीज की कूल्हे की हड्डी कैंसर के कारण टूट चुकी थी और वह दैनिक कार्य भी नहीं कर पा रहे थे। डॉ. गर्ग ने कैंसर प्रभावित हड्डी हटाकर धातु प्रत्यारोपण (मेगाप्रोस्थेसिस) किया। सर्जरी के अगले ही दिन मरीज चलने लगे। डॉ. गर्ग ने कहा, हमें मरीज को पुन: चलने का मौका देना था। परिवार ने खुशी व्यक्त की। यह साबित करता है कि बठिंडा जैसे छोटे शहरों में भी उच्च-गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा संभव है। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– Batala Railway Station: बटाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में गंभीर चूक















