सोसायटियों में एओए-आरडब्ल्यूए नियमों को पूर्णतः आत्मसात करें: दीपक मांदड़ 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: सोसायटियों में  एओए-आरडब्ल्यूए नियमों को पूर्णतः आत्मसात करें: दीपक मांदड़ 

गाजियाबाद में बहुमंजिला इमारतों की समस्याओं के समाधान हेतु टास्क फोर्स गठित

  • डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने की पहल, निवासियों को राहत मिलने की उम्मीद

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार गाजियाबाद शहर में तेजी से बढ़ती आवासीय बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले नागरिकों को लिफ्ट, साफ-सफाई, जनसुविधाएं और प्रबंधन संबंधी शिकायतों से राहत दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी गाजियाबाद रविन्द्र कुमार मांदड़ ने इस संबंध में एक विशेष टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है, जो इन समस्याओं का समयबद्ध एवं समन्वित समाधान सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि बहुमंजिला अपार्टमेंट्स एवं रिहायशी कॉलोनियों में एओए/आरडब्ल्यूए को निर्देश दिए है कि वह नियमों को पूर्णतः आत्मसात करें। Ghaziabad News

जिलाधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बहुमंजिला अपार्टमेंट्स एवं रिहायशी कॉलोनियों से लगातार लिफ्ट खराबी, रख-रखाव में लापरवाही, जन सुविधाओं की कमी, और प्रबंधन की विफलता जैसी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन समस्याओं से जहाँ निवासियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं भविष्य में किसी दुर्घटना या आपदा की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जिलाधिकारी श्री मंदाद के निर्देश पर बनाई गई यह टास्क फोर्स सभी प्राप्त शिकायतों की समग्र समीक्षा करेगी और संबंधित विभागों में समन्वय स्थापित कर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

टास्क फोर्स में शामिल होंगे ये अधिकारी | Ghaziabad News

नगर मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद – अध्यक्ष
संबंधित क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त – सदस्य
डिप्टी रजिस्ट्रार, चिट्स, फंड एवं सोसायटीज़, गाजियाबाद – सदस्य
संबंधित थाने के थाना प्रभारी – सदस्य

प्रशासन की पहल से रेजिडेंट  में जागी उम्मीदें

इस पहल से शहर के हजारों अपार्टमेंट निवासियों को उम्मीद जगी है कि अब उनकी शिकायतों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और व्यवस्था में पारदर्शिता व जवाबदेही आएगी। प्रशासन की इस सक्रियता को स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– बाईक चोरी मामले में चार गिरफ्तार, एक बाईक बरामद