टैक्सी चालक की गोलियों से भूनकर हत्या

Fazilka News
सांकेतिक फोटो

गुरुग्राम (संजय मेहरा)। हरियाणा के गुरुग्राम में कल रात तीन नकाबपोश हमलावरों ने एक टैक्सी चालक पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना सरस्वती एन्क्लेव में घटी। टैक्सी चालक को 13 गोलियां लगी हैं।

क्या है मामला

सरस्वती एक्लेव क्षेत्र में कल रात उस समय हडकंप मच गया, जब तीन नकाबपोश हमलावरों ने एक टैक्सी चालक पर अधाधुंध गोलियां चलाकर उसे मार डाला। बताया जाता है कि टैक्सी चालक को कुल 13 गोलियां लगी हैं। टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि टैक्सी चालक की शिनाख्त राहुल सोलंकी के रूप में हुई है। राहुल पर 2012 में एक युवक की हत्या का आरोप है। पुलिस राहुल पर गोली कांड को इसी का परिणाम मानते हुए जांच कर रही है, हालांकि अभी तक पुलिस किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।