स्कूल में पढ़ाते-पढ़ाते हार्ट अटैक से शिक्षिका की मौत, मचा हड़कंप

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh स्कूल में पढ़ाते-पढ़ाते हार्ट अटैक से शिक्षिका की मौत, मचा हड़कंप

पन्ना (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक स्कूल शिक्षिका की कक्षा में पढ़ाते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शाहनगर विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला रगौली की शिक्षिका रेखा सिंह ठाकुर (55) कल दोपहर जब कक्षा में पढ़ा रही थीं, उसी समय अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। फलस्वरुप वे कुर्सी से नीचे गिर पड़ीं। कक्षा में मौजूद छात्र-छात्राओं ने घबराकर तुरंत प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह को घटना की सूचना दी। शिक्षिका को तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके इस तरह से निधन की खबर सुनकर शिक्षा महकमा सहित समूचे क्षेत्र में शोक का माहौल है।