Teacher Manisha Murder Case: अध्यापिका मनीषा के हत्यारे को फांसी की सजा हो- शक्ति ठेकेदार

Kharkhoda News
Kharkhoda News: अध्यापिका मनीषा के हत्यारे को फांसी की सजा हो- शक्ति ठेकेदार

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Teacher Manisha Murder Case News: अध्यापिका मनीषा की हुई हत्या के विरोध में समाजसेवी शक्ति ठेकेदार के नेतृत्व में शहर के तहसील चौक से दिल्ली चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। शक्ति ठेकेदार ने कहा कि अध्यापिका मनीषा की हत्या नहीं बल्कि व्यवस्था एवं इंसानियत की हत्या की गई है। इस जघन्य अपराध करने मे जो दोषी हैं उनको सजा नहीं फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यापक की गुरु का दर्जा दिया गया है। गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है। जिस प्रकार आज गुरु की ही हत्या हो रही है तो फिर समाज में क्या बचेगा। Kharkhoda News

जिस घर में बेटी का जन्म होता है कहा जाता है की बेटी लक्ष्मी का रूप मानी गई है । इस लक्ष्मी रूपी अध्यापिका मनीषा की जो जघन्य हत्या की गई है। उस दोषियों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। न्यायपालिका से मांग है कि ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। कैंडल मार्च में गरीब कल्याण संस्था के सदस्य अश्वनी कौशिक, पूर्व सरपंच बलराम दहिया, सरदार अनिल, नवीन दहिया, मास्टर मनोज आदि सैकड़ो व्यक्ति शामिल रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Rohtak Crime News: हथियार के बल पर युवक से लूटी मोटरसाइकिल, घर में घुसकर चाचा-भतीजी पर लाठी डंडों से हमला, दुकान में घुसकर महिला पर जानेलवा हमला