राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया सम्मानित | Chandigarh
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Award of Excellence: देश के सबसे बड़े नेशनल टीचर अवार्ड जैसे राष्ट्रीय सम्मान सहित पंजाब स्तर पर दर्जनों अवार्ड हासिल करने वाले सरकारी प्राईमरी स्कूल कोठे इन्द्र सिंह वाले, जिला बठिंडा के अध्यापक राजेन्द्र सिंह इन्सां को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया ने ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलैंस’ से सम्मानित किया है। बीती शाम चंडीगढ़ के पंज तारा होटल हयात रैजैंसी में एक निजी टीवी चैनल द्वारा शिक्षा के संबंध में करवाए गए विशेष कार्यक्रम तालीम में बतौर मुख्य मेहमान शिरकत करते पंजाब के राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया व हरजोत सिंह बैंस शिक्षा मंत्री पंजाब की उपस्थिति में राज्य के बेहतरीन अध्यापकों की कार्यप्रणाली व सरकारी स्कूलोंं में लाए गए बड़े सुधार की चैनल न रिकॉर्डड की वीडीयोज भी प्रसारित की। इस समारोह में अध्यापकों के साथ साथ बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं व शिक्षण संस्थाओं के सदस्यों ने भी शिरकत की। Chandigarh
अध्यापकों की स्कूल शिक्षा सुधार के लिए किए गए प्रयासों पर हैरानी जताते राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि उनको पता ही नहीं कि पंजाब में इतनी जी-तोड़ मेहनत करने वाले अध्यापक भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि समाज में एकजुटता लाने के लिए खास तौर पर सरकारी स्कूलों में ऐसे प्रयास बेहद प्रशंसनीय हैं। इस मौके उन्होंने चैनल के सीईओ को अध्यापकों की यह वीडियोज उनको भेजने के निर्देश दिए ताकि वह ऐसे मेहनती अध्यापकों को दोबारा चंडीगढ़ बुलाकर विशेष तौर पर सम्मानित कर सकें। समारोह दौरान राज्यपाल ने अध्यापक राजेन्द्र सिंह इन्सां को सम्मानित करते आगे भी ऐसे ही प्रयास जारी रखने के लिए कहा। Chandigarh
यह भी पढ़ें:– Cyber Thug Arrested: साइबर ठग पंजाब से गिरफ्तार