पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa: रोटरी क्लब पिहोवा की ओर से शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक दिवस हर वर्ष डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन समाज में शिक्षा की अलख जगाने वाले सभी अध्यापकों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही वह मार्गदर्शक हैं जो विद्यार्थियों को अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान की रोशनी की ओर ले जाते हैं।
कार्यक्रम में उन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल बच्चों को शिक्षित करने और समाज को शिक्षित बनाने में लगाए हैं। रोटरी क्लब के सचिव गौरव बंसल ने भी सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुरु का स्थान सदा सर्वोच्च होता है। उन्होंने शिक्षकों के समाज में योगदान को अमूल्य बताते हुए उनके प्रति आभार जताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की सदस्य डॉ. दीपिका अरोड़ा ने भी जानकारी दी कि रोटरी क्लब पिहोवा द्वारा साक्षरता मिशन अभियान चलाया जा रहा है। Pehowa
इस अभियान के तहत विशेषकर उन महिलाओं को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है जो पढ़-लिख नहीं सकतीं, हस्ताक्षर तक करने में असमर्थ हैं और घरेलू कार्यों में व्यस्त रहती हैं। क्लब द्वारा उनके लिए विशेष कक्षाएं लगाई जा रही हैं ताकि वे साक्षर बनकर आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक के रूप में समाज में योगदान दे सकें। इस मौके पर अर्बर ग्रो स्कूल के संस्थापक शिव दर्शन मुरार, उषा मुरार, एमडी विभु दर्शन मुरार, डॉ. प्रोमिला बत्रा व समस्त अतिथिगण पर रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे l Pehowa
यह भी पढ़ें:– IMD Alert: हो जाओ सावधान, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी समेत 22 राज्यों में बारिश मचाएगी तांडव