घरौंडा उपमंडल के आडिटोरियम में आयोजित किया गया शिक्षक दिवस समारोह
- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
घरौंडा/करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Karnal News: घरौंडा उपमंडल के आडिटोरियम में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शिरकत की। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें। इसके साथ-साथ दसवीं कक्षा में सौ फीसदी परिणाम वाले स्कूलों और बच्चों की विभिन्न गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया। उन्होंने आडिटोरियम के प्रथम तल पर बनाए गए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। Karnal News
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रख्यात शिक्षाविद व भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन होने के कारण आज के दिन का विशेष महत्त्व है। डॉ. राधाकृष्णन के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है। शिक्षकों का सीधा संबंध बच्चों व उनके भविष्य से है। उन्होंने कहा कि यह ऑडिटोरियम भी सीधे बच्चों से जुड़ा है। जिला शिक्षा अधिकारी से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के बच्चों का ऑडिटोरियम में साल में कम से कम एक बार जरूर यहां कार्यक्रम आयोजित हो ताकि उनकी (बच्चों की) झिझक खत्म हो सके।
आज के बच्चे कल का भविष्य | Karnal News
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है। उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है। इस कार्य में शिक्षक अहम भूमिका निभा सकते हैं। शिक्षकों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना है ताकि बड़े होकर ये भी भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने का साकार करने में योगदान कर सकें।
उन्होंने कहा कि भले ही प्रौद्योगिकी निरंतर विकास कर रही हो लेकिन शिक्षकों की भूमिका कभी कम नहीं होगी। आर्टिफियल इंटेलीजंस एक बड़ी चुनौती है। फायदों के साथ-साथ इसके साइड इफेक्टस से इंकार नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्कूल और बेहतर कैसे बनें, इसके लिए भी योजना बनानी है। उन बच्चों की भी मिलकर मदद करनी है जिन्हें संसाधनों के अभाव में पढ़ाई जारी रखने में परेशानी आ रही है।
विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने इससे पहले क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कचरा प्रबंधन, प्रदूषण, आर्गेनिक फार्मिंग, ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषयों पर प्रस्तुत मॉडल्स की सराहना की। कहा कि यह ग्लोबल वार्मिंग का ही असर है कि कहीं बाढ़, कहीं भूस्खलन और कहीं अधिक बारिश का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है। इस चुनौती से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि नशाखोरी के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाना होगा। Karnal News
इन्हें किया सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सौ फीसदी परिणाम वाले जीएसएसएस गगसीना, कुताना, खोरा खेड़ी, अलीपुर खालसा, जीएचएस बीजना, जीजीएचएस गगसीना, जीएचएस हसनपुर, शेखपुरा खालसा और जीजीएचएस स्टौंडी को सम्मानित किया। इसके अलावा बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों – सुषमा रानी, पूजा कौशिक, राजेश कुमार, बीना, आशा हसीजा, मीनाक्षी, हरी ओम, ज्योति, विकास को भी सम्मानित किया।
इससे पहले एसडीएम राजेश सोनी ने डा़ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर विचार रखे। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन निर्मल बैरागी, डीईओ सुदेश ठुकराल, डीईईओ रोहतास वर्मा, बीईओ रवींद्र कुमार, विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– अज्ञात चोरों ने गांव झाड़खेड़ी में मकान से नकदी व जेवरात चुराए















