सीएम आवास का घेराव करने जा रहे अध्यापकोंं को पुलिस ने रास्ते में रोका, हुई धक्का-मुक्की

Sangrur News
Sangrur News: सीएम आवास का घेराव करने जा रहे अध्यापकोंं को पुलिस ने रास्ते में रोका, हुई धक्का-मुक्की

अध्यापकों ने बाजारों में निकाला रोष मार्च | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Punjab Teachers Protest: बुधवार को संगरूर में वेरका मिल्क प्लांट में सैंकड़ों की संख्या में अध्यापक सीएम भगवंत मान के आवास का घेराव करने के लिए एकत्रित होने उपरांत अध्यापकों ने बाजार में मार्च करते हुए सीएम आवास के पास जब पहुंचे तो प्रशासन ने भारी पुलिस तैनात कर अध्यापकों को रोका, जहां पुलिस से धक्का-मुक्की हुई व प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए, वहीं प्रशासन ने भरोसा दिया कि आपका हल करवाया जाएगा व 14 फरवरी की मीटिंग शिक्षा मंत्री से करवाने का भरोसा दिया। Sangrur News

वहीं 6635 ईटीटी अध्यापक यूनियन पंजाब के राज्य प्रधान दीपक कम्बोज, निर्मल जीरा, सलिन्द्र कम्बोज, जग्गा बोहा, रविन्दर कम्बोज, जरनैल नागरा, कुलदीप खोखर व दीप ने कहा कि 5994 अध्यापकों की भर्ती से पहले 6635 अध्यापकों को तबादलों का विशेष मौका दित्ता दिया जाए, क्योंकि लगातर दो सालों से अधिक समय हो चुका है, जिसमें अध्यापक अपने घरों से दूर रहकर सेवाएं निभा रहे हैं और बहुत से अध्यापक सड़क हादसे का शिकार भी हो गए हैं। इसलिए 6635 अध्यापकों को तबादलों का अवसर मिले ताकि वह अपने घरों के नजदीक आ सकें। Sangrur News

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने रिकास्ट लिस्ट जारी की है, जिससे कई अध्यापकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शिक्षा विभाग द्वारा किसी भी अध्यापक को नौकरी से बर्खास्त किया गया तो तीखा संघर्ष किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी। इस मौके भरातरी संगठन के डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के जिला प्रधान सुखविन्दर व पुरानी पैंशन प्राप्ति फ्रंट के दलजीत मौजूद थे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– अनुशासनहीनता मामला: मंत्री अनिल विज ने पार्टी को भेजा 8 पन्नों का जवाब