है ट्रांसफर की ख्वाहिश, तो Station Your Choice

Teacher Transfer
पंजाब पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद ट्रांसफर में स्टेशन च्वाइस का लिंक दिखाई देगा

17 से 19 मई तक कर सकेंगे आवेदन | Teacher Transfer

चंडीगढ़। पंजाब शिक्षा विभाग ने अध्यापकों के लिए एक खुशी की न्यूज है (Teacher Transfer) जिसके तहत अध्यापक अपने ट्रांसफर को लेकर आवेदन कर सकते हैं, विभाग द्वारा अपने पसंदीदा स्टेशन चुनने की भी आजादी दी गई है। विभाग ने बताया कि अध्यापक सिर्फ जिले के खाली पड़े स्टेशन को ही अपने विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। यह आवेदन टीचर पंजाब पोर्टल पर 17 से 19 मई तक ही कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:–RBSE 8th Result 2023: देखें, कैसा गया आपका एग्जाम, यह रहा परीक्षा परिणाम!

पंजाब शिक्षा विभाग के अनुसार अध्यापकों को पंजाब पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद ट्रांसफर में स्टेशन च्वाइस का लिंक दिखाई देगा। जिले के खाली स्टेशनों की सूची विभाग की वेबसाइट ssapunjab.org पर उपलब्ध है। जो अध्यापक, कर्मचारी ट्रांसफर कराने में सफल हो जाएंगे, उनका अपने नए स्टेशन पर ज्वाइन करना आवश्यक होगा। विभाग के अनुसार अगर एक बार टीचर का ट्रांसफर हो जाएगा तो उसे किसी भी हाल में रद्द नहीं किया जाएगा। इसलिए अध्यापक सोच समझ कर ही स्टेशन का चुनाव करें।

इस संबंध में पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया कि यदि अध्यापकों को कंप्यूटर फैकल्टी, कर्मचारी को ट्रांसफर करने में आॅनलाइन स्टेशन च्वाइस करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पेश आती है तो वह जिला टकर कोआॅर्डिनेटर की सहायता ले सकते हैं। उनके फोन नंबरों की सूची भी ई पंजाबी स्कूल पोर्टल पर मिल जाएगी, वहां से फोन नंबर लेकर तथा उन पर संपर्क करके अध्यापक अपनी परेशानी उन्हें बता सकेंगे।