India Test Series World Record: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन इसी के साथ टीम इंडिया ने एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत अब एक ही टेस्ट श्रृंखला में छह बार 350 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है, इस उपलब्धि के साथ उसने ऑस्ट्रेलिया को भी पीछे छोड़ दिया। Washington Sundar Century
ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा पहले 1920-21 में इंग्लैंड के विरुद्ध घरेलू मैदान पर किया था, जब उसने एक ही श्रृंखला में छह बार 350+ रन बनाए थे। इसके बाद उसने 1948 और 1989 में विदेशी धरती पर भी यही प्रदर्शन दोहराया था। लेकिन अब भारत ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
भारत का शानदार प्रदर्शन इस श्रृंखला में | Washington Sundar Century
पहला टेस्ट (लीड्स):
पहली पारी: 471 रन
दूसरी पारी: 364 रन
दूसरा टेस्ट (एजबेस्टन):
पहली पारी: 587 रन
दूसरी पारी: 427/6 (घोषित)
तीसरा टेस्ट:
पहली पारी: 387 रन
दूसरी पारी: 170 रन
चौथा टेस्ट (मैनचेस्टर):
पहली पारी: 358 रन
दूसरी पारी: 425/4 (घोषित)
चौथे टेस्ट में रोमांचक मुकाबला
मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए। इस पारी में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने उपयोगी अर्धशतक जमाए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। जवाब में इंग्लैंड ने 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जो रूट (150 रन) और बेन स्टोक्स (141 रन) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए।
पहली पारी में पिछड़ने के बाद, भारत के सामने हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन केएल राहुल (90 रन) और शुभमन गिल (103 रन) की 188 रन की साझेदारी ने टीम को संभाला। इसके बाद रवींद्र जडेजा (107 रन) और वाशिंगटन सुंदर (101 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट साझेदारी कर मुकाबले को ड्रॉ में बदल दिया।अब इस रोमांचक श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन में खेला जाएगा। भारत के पास इस मुकाबले में जीत हासिल कर श्रृंखला बराबरी पर समाप्त करने का मौका रहेगा। Washington Sundar Century