IND vs SA: Hardik Pandya के न होने से टीम इंडिया को हो सकती है दिक्कत

Hardik Pandya
कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट: हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी अपडेट!

शाहबाज, अय्यर दक्षिण अफ्रीका शृंखला के लिये टीम में शामिल | Hardik Pandya

मुंबई (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला दीपक हुड्डा चोट (Hardik Pandya) के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 शृंखला से बाहर हो गये हैं और उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर के साथ-साथ शाहबाज अहमद को भी 15-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। बोर्ड ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल कोरोना से नहीं उभरे हैं और चयनकर्ता समिति ने उनके प्रतिस्थापन के रूप में उमेश यादव को टीम में जगह दी है। भारत की टी20 विश्व कप स्क्वाड के अतिरिक्त खिलाड़ी शमी के कोरोना संक्रमित होने के कारण उमेश को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 शृंखला में भी खिलाया गया था। उधर हार्दिक पांडया को तीनों मैचों में आराम दिया गया है।

80 करोड़ गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार कंडीशनिंग संबंधी कार्य के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) गये हैं, जबकि एनसीए से लौटे अर्शदीप सिंह तिरुवनंतपुरम में टीम के साथ जुड़े हैं। दक्षिण अफ्रीका टी20 शृंखला के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।