ENG vs IND Oval Test: केनिंग्टन ओवल में टीम इंडिया का प्रदर्शन: इतिहास में दर्ज उतार-चढ़ाव

ENG vs IND Oval Test

India’s history at Oval: नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में फिलहाल मेज़बान टीम को 2-1 की बढ़त प्राप्त है। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, यह मैदान भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक रूप से अनुकूल नहीं रहा है। ENG vs IND Oval Test

ओवल मैदान पर भारत का अब तक का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल में अब तक 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ दो में जीत हासिल की है। छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि सात मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत ने इस मैदान पर पहली बार अगस्त 1936 में टेस्ट खेला था, जिसमें टीम को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

इतिहास में प्रमुख मुकाबले और नतीजे | ENG vs IND Oval Test

  • अगस्त 1946 और 1952 में खेले गए मुकाबले ड्रॉ रहे।
  • अगस्त 1959 में टीम इंडिया को पारी और 27 रन से शिकस्त मिली।
  • अगस्त 1971 में भारत ने इसी मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज की, जहाँ उसने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया।
  • इसके बाद 1979, 1982, 1990, 2002 और 2007 में खेले गए सभी पांच टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे।

 बीते वर्षों के निराशाजनक परिणाम | Kennington Oval Test records

  • अगस्त 2011 में भारत को पारी और 8 रन से पराजय झेलनी पड़ी।
  • अगस्त 2014 में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 244 रन से हराया।
  • सितंबर 2018 में टीम इंडिया को 118 रन से हार का सामना करना पड़ा।

हाल की एकमात्र जीत और एक बड़ी हार | ENG vs IND Oval Test

सितंबर 2021 में भारत ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 157 रन से पराजित किया, जो इस मैदान पर उसकी दूसरी जीत थी।  जुलाई 2023 में भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला, जिसमें उसे 209 रन से हार का सामना करना पड़ा।