Smartphone Tablet Yojana: मानव कल्याण के लिए हो तकनीकी का इस्तेमाल: वीरेंद्र कसाना

Kairana News
मानव कल्याण के लिए हो तकनीकी का इस्तेमाल: वीरेंद्र कसाना

गुरुदेव कॉलेज ऑफ लॉ जमालपुर झिंझाना में विधि छात्र-छात्राओं को वितरित किये गए स्मार्टफोन | Kairana News

  • कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे कैराना कोतवाली प्रभारी | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई स्मार्टफोन/टेबलेट (Smartphone/Tablet) वितरण योजना के अंतर्गत गुरुवार को गुरुदेव कॉलेज ऑफ लॉ जमालपुर झिंझाना में विधि स्नातक के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कैराना कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इससे पूर्व कॉलेज चेयरमैन शिवकुमार चौहान ने कोतवाली प्रभारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी ने कहा कि वर्तमान युग संचार क्रांति का युग है।

युवा स्नातकों को सशक्त बनाने में प्रदेश सरकार की यह योजना महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। युवा देश व समाज कल्याण के लिए तकनीकी का इस्तेमाल करें। कॉलेज चेयरमैन शिवकुमार चौहान ने कहा कि सरकार डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित कर रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से सशक्त युवा भारत को महाशक्ति बनाने में सक्षम है। कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग प्रभारी मोंटी चौधरी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज प्रिंसीपल शालिनी शर्मा एवं अनुज कुमार सैनी, रजत चौहान, पंकज कुमार, पुष्पा रानी, आसमा चौधरी तथा स्टाफ का विशेष योगदान रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– योगी सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, मिलेंगे इतने अतिरिक्त रुपये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here