भिक्षुक महिलाओं से पर्स छीनकर भाग रहा किशोर दबोचा

Phillaur News
Crime News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के कांधला तिराहे पर बस की प्रतीक्षा में खड़ी भिक्षुक महिलाओं से पर्स छीनकर भागने की कोशिश कर रहे किशोर को लोगो ने दबोच लिया। छीने गए पर्स को लोगो ने पीड़ित महिलाओं को वापिस करा दिया। मध्यप्रदेश राज्य की रहने वाली महिला सुनीता व यशोदा भिक्षावृत्ति करके अपना गुजर बसर करती है। फिलहाल वह दोनों पानीपत में रह रही है। सोमवार को दोनों महिलाएं भिक्षा मांगने के पश्चात पानीपत जाने के लिए कस्बे के कांधला तिराहे पर खड़ी होकर बस की प्रतीक्षा कर रही थी। Kairana News

इसी दौरान एक किशोर महिला सुनीता से पर्स छीनकर भागने लगा, जिस पर महिलाओं ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास खड़े लोगो ने पर्स छीनकर भाग रहे किशोर को कुछ दूर पीछा करने के बाद पकड़ लिया। लोगो ने छीना हुआ पर्स पीड़ित महिलाओं को वापिस कराया। बाद में लोगो ने किशोर को डांट फटकार कर मौके से भगा दिया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि पर्स छीने जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लोगो से जानकारी हुई कि छीने गए पर्स को वापिस करा दिया गया है। मामले के सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।

यह भी पढ़ें:– नियमों के अतिरिक्त कोई भी अन्य कार्य स्वीकृत न हो:- सीपी सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here