Teeth Cleaning in only 5 Minutes: पीले दांतों सफ़ेद करने का अनोखा तरीक़ा आजतक नहीं देखा होगा!

Teeth Cleaning in only 5 Minutes
Teeth Cleaning in only 5 Minutes पीले दांतों सफ़ेद करने का अनोखा तरीक़ा आजतक नहीं देखा होगा!

Home Remedy For Yellow Teeth: अगर आपके दांतों पर पीलापन है तो यह लेख आपके लिए है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नमक से भी आप अपने दांतों को सफेद बना सकते हो। नमक हमारी रसोई का अह्म हिस्सा है। नमक से दांतों की सफाई करने से दांतों का पीलापन हटता है। नमक से दांत चमकदार व मसूडे हेल्दी रहते हैं। यह मुंह के पीएचलेवन को मेंटन करता है जिससे दांतों में बैक्टीरियां नहीं जमते हैं। जानें नमक से दांत कैसे सफेद करें-

सरसों का तेल और नमक | Teeth Cleaning in only 5 Minutes

अगर आपके दांतों का पीलापन नहीं जा रहा है तो नमक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको इसके लिए दो चुटकी नमक लें। अब इसमें एक चम्मच सरसों का तेल मिला लें। फिर इस मिश्रण को उंगली पर लगाकर अपने दांतों की सफाई करें जिसके बाद आप पानी से कुल्ला कर लें। ये करने से आपके दांतों पर जमा गंदगी साफ होगी व दांत मोतियों की तरफ सफेद हो जाएंगे।

Teeth Cleaning in only 5 Minutes
Teeth Cleaning in only 5 Minutes
पीले दांतों सफ़ेद करने का अनोखा तरीक़ा आजतक नहीं देखा होगा!

बेकिंग सोडा व नमक | Teeth Cleaning in only 5 Minutes

बेकिंग सोडा और नमक का इस्तेमाल से दांतों का पीलापन साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप दो चुटकी नमक में एक चुटकी बेकिंग सोडा मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को टूथब्रश की सहायता से दांतों पर लगाएं। दो से तीन मिनट तक हल्के हाथों से ब्रश से दांतों को साफ करें, उसके बाद पानी से कुल्ला करें। आपके ये करने से दांत चमकदार बनेंगे बल्कि मुह के बदबू से भी छुटकारा मिलेगा।

Health Tips: अगर आप देर से लंच कर रहे हैं तो हो जाओ सावधान! लग सकती है कई बीमारियां

नींबू और नमक का रस | Teeth Cleaning in only 5 Minutes

नमक व नींबू के रस से दांतों का पीलापन साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप दो चुटकी नमक लें। इसमें तीन-चार बूंद नींबू का रस व थोड़ा सा पानी मिलाये। अब पेस्ट को उंगलियों में लेकर दांतों पर रगड़ें और फिर पानी से कुल्ला कर लें। सप्ताह में एक से दो बार इसका इस्तेमाल करने से दांतों पर चमक आएगी।

नमक व अदरक

नमक व अदरक मिलाकर दांतों का पीलापन साफ करने में लाभदायक है। आपको इसके लिए आप दो चुटकी नमक लें और इसमें अदरक का पाउडर व शहद मिलाये। अब इस पेस्ट को अपने दांतों पर लगाकर रगड़ें। उसके बाद फिर पानी से कुल्ला करें। अदरक के एंटी बैक्टीरियल व एंअी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कैविटी से बचाव में मदद करते हैं। इससे भी मुंह की दुर्गंध से भी छुटकारा मिलता है। आप भी अपने दांतों को साफ करने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दांतों पर जमा दाग-धब्बे दूर होंगे और दांत मोतियों की तरह चमेंगे। लेकिन ध्यान रखें कि इसका रोजाना इस्तेमाल न करें।

Perfect Tea Recipe: क्या आप भी पीना चाहते हैं कड़क चाय, तो इन ट्रिक्स को ध्यान में रखकर पकाएं चाय

नोट: लेख दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के लिए है। इसे किसी दवा का विकल्प नहीं माना जा सकता। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।