मंगलपुर में तहसील प्रशासन करा रहा पक्के नाले का निर्माण

Kairana News
Kairana News: मंगलपुर में तहसील प्रशासन करा रहा पक्के नाले का निर्माण

नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने शुरू कराया नाला खुदाई का कार्य

  • ग्रामीणों व राहगीरों को मिलेगी जलभराव की समस्या से राहत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव मंगलपुर में मुख्य मार्ग पर होने वाली जलभराव की समस्या से ग्रामीणों एवं राहगीरों को निजात दिलाने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान नायब तहसीलदार सतीश यादव राजस्व व पुलिस टीम के साथ में मौके पर मौजूद रहे।

ब्लॉक क्षेत्र के गांव मंगलपुर में निकासी की सुचारू व्यवस्था न होने के चलते पिछले काफी समय से जलभराव की समस्या चली आ रही थी। घरों से निकलने वाला गंदा पानी हर समय गांव के मुख्य मार्ग पर भरा रहता था, जिसके चलते ग्रामीण व राहगीर जलभराव से होकर गुजरने को मजबूर थे। गांव के लोग कई बार प्रशासन से जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की गुहार लगा चुके थे। गांव के कुछ लोगो के द्वारा नाला निर्माण में अड़चन पैदा किये जाने के कारण प्रशासन भी जलभराव की समस्या का समाधान नही करा पा रहा था। विगत दिनों तहसील प्रशासन ने गांव के जिम्मेदार लोगो से संवाद करके नाला निर्माण में आ रही अड़चन को दूर कर दिया। Kairana News

इसी के मद्देनजर मंगलवार को राजस्व व पुलिस विभाग की टीम नायब तहसीलदार सतीश यादव के नेतृत्व में गांव में पहुंची। जहां पर टीम की मौजूदगी में नाला खुदाई का कार्य शुरू कराया गया। यहीं नही, प्रशासन द्वारा नाले को खुदाई के साथ-साथ पक्का कराए जाने का कार्य भी कराया जा रहा है। वहीं, तहसीलदार अर्जुन चौहान का कहना है कि गांव मंगलपुर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब 500 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी गहराई और चौड़ाई क्रमशः एक-एक मीटर रखी गई है। नाला निर्माण होने से लोगो को जलभराव से राहत मिलेगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Chandigarh Police: चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक