नेशनल नेटबॉल में तेलंगाना ने उड़ीसा को 39-14 के बड़े अंतर से हराया

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में चार दिवसीय 41 वीं नेशनल सीनियर महिला नेटबॉल (Netball) प्रतियोगिता के तीसरे दिन का शुभारंभ खेल विभाग की प्रभारी दर्शन दहिया, जनरल सेक्रेटरी नेटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के विजेंद्र सिंह, स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य डॉ प्रमिला, आमने-सामने की टीमों का हाथ मिलवा कर ने किया। दर्शन दहिया ने कहा कि सभी राज्यों की टीम में कड़ी मेहनत के साथ खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रही है मौसम भी सुहाना होने के कारण सभी खिलाड़ी और भी ज्यादा उत्साह और लगन के साथ खेलते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं दी। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 24 सितंबर को खेले जाएंगे ।राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तीसरे दिन राजस्थान ने अरुणाचल प्रदेश को 59-29 के स्कोर से हराया, दूसरे मैच मे मध्य प्रदेश व असाम के बीच खेला गया जिसमें 8- 38 के अंतर से असाम की टीम विजय रही, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी के बीच खेला गया मैच में 38- 17 के अंतर से उत्तर प्रदेश की टीम विजेता रही, पंजाब व केरल के मध्य खेला गया मैच जिसमें 23-35 के स्कोर में केरल की टीम विजय रही, तमिलनाडु व गुजरात के बीच खेला गया मैच में 30 -14 के अंतर में तमिलनाडु की टीम विजेता रही।

तेलंगाना व उड़ीसा के मध्य खेला गया मैच में 39-14 के स्कोर में तेलंगाना की टीम विजेता रही। झारखंड व हरियाणा के बीच खेला गया मैच में 15-36 के स्कोर के अंतर में हरियाणा की टीम विजय रही, दिल्ली व गोवा के मध्य खेला गया मैच में 42-39 के स्कोर में दिल्ली की टीम विजय रही, छत्तीसगढ़ व पंजाब के बीच खेला गया मैच में 25 – 22 के कड़े मुकाबले के अंतर में छत्तीसगढ़ की टीम विजेता रही। इस मौके पर विकास शर्मा, कोच दीपक, सचिन, आदित्य, नरेंद्र, संसार, प्रवीन, रॉबिन, हितेश, सुमन कौशिक, मोनिका, विजेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– International Jat Parliament: पहली अंतरराष्ट्रीय जाट संसद एक अक्टूबर को मेरठ में!