Airtel: एयरटेल पर दूरसंचार विभाग ने लगाया 2.09 लाख का जुर्माना

Bharti Airtel
Bharti Airtel: एयरटेल पर दूरसंचार विभाग ने लगाया 2.09 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। Bharti Airtel: दूरसंचार विभाग ने ग्राहकों के केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) के सत्यापन में लापरवाही के लिए निजी दूरसंचार कंपनी एयरटेल पर 2.09 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया है। एयरटेल ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे इस संबंध में विभाग से आज ही नोटिस प्राप्त हुआ है। वह जुर्माने के खिलाफ अपील नहीं करेगी और जुमार्ना भरेगी। उसने बताया कि दूरसंचार विभाग ने अक्टूबर महीने के ग्राहकों के आवेदनों का आॅडिट किया था जिसके दौरान केवाईसी के सत्यापन में खामी की बात सामने आयी थी। एयरटेल ने बताया है कि इससे जुमार्ने के अतिरिक्त कंपनी पर और किसी प्रकार का असर नहीं होगा। Bharti Airtel

यह भी पढ़ें:– यूरिका जूनियर प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन