एक लाख स्वास्थ्य केन्द्रों पर शुरू होगी टेलीमेडिसन सुविधा

Telemedicine

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश में कल से एक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसन परामर्श सुविधा शुरू की जाएगी। मांडविया ने शुक्रवार को यहां एक ट्वीट में कहा कि अब आम आदमी को भी बड़े डॉक्टरों से परामर्श लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब आम नागरिक भी देश के बड़े डॉक्टर से ले पाएँगे सलाह। आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर 16 अप्रैल को एक लाख केंद्रों पर ‘ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशन’ सुविधा शुरू की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।