घेवर खाने से महिला समेत 10 बच्चे बीमार

Gurugram News
घेवर खाने से बीमार हुए बच्चे।

नूंह हिंसा के चलते लगा है कर्फ्यू | Gurugram News

  • कुछ घंटे खोले जा रहे हैं बाजार

नूंह/गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। नूंह में एक दुकान से घेवर (Ghevar) खरीदकर खाने से महिला समेत 10 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। बता दें कि साम्प्रदायिक हिंसा के चलते 31 जुलाई से दुकानें बंद थी, जिन्हें अब कुछ घंटे खोलने की अनुमति दी जा रही है। जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को जैसे ही नूंह में बृज मंडल यात्रा पर हमला हुआ तो लोग अपनी दुकानों को या तो बंद करके अंदर ही रुक गये या फिर दुकानें छोड़कर चले गए। Gurugram News

इन्हीं में से एक ऐसी मिठाई की दुकान थी, जो घटना के करीब 12 दिन बाद खुली। दुकान खुलने के बाद लोग वहां से खरीददारी करने पहुंचे। वहां से एक महिला ने घेवर खरीदा और बच्चों को खिलाया और स्वयं भी खा लिया। घेवर खान से खुद महिला और 10 बच्चे बीमार हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें उल्टी, दस्त की शिकायत हुई। इन 10 बच्चों में से ढाई साल के एक बच्चे की हालत गंभीर हो गई, जिसे नल्हड़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। Nuh Violence

यह भी पढ़ें:– बिरला स्कूल के छात्र ने निकाली तिरंगा यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here