बिरला स्कूल के छात्र ने निकाली तिरंगा यात्रा

Kharkhoda News
रोहतक मार्ग पर स्थित बिरला स्कूल के छात्रों ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली ।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित बिरला स्कूल के छात्रों ने शहर में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली । 15 अगस्त को धूमधाम से मनाने की तैयारी हर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में बड़े जोर जोर शोर से चल रही है ।इसमें केवल छात्र ही नहीं बल्कि स्कूल का पूरा स्टाफ अपना सहयोग दे रहा है। बिरला स्कूल के छात्रों ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर रोहतक रोड से शुरू कर सोनीपत बायपास तक तिरंगा यात्रा निकाली। Kharkhoda News

भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों को एक बार बच्चों ने फिर से जीवंत कर दिया। स्कूल के बच्चों ने हर घर तिरंगा लहराने का संदेश जहां नगर वासियों को दिया । केवल छात्र ही नहीं बल्कि बिरला स्कूल के अध्यापक भी इस समूह यात्रा में पीछे नहीं थे। निदेशक प्रवीण डागर के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई उन्होंने बच्चों को बताया कि यह दिन भारत के इतिहास में अविस्मरणीय दिन है हमें अपने स्वतंत्रता का पूर्णत सम्मान करना चाहिए।

प्राचार्य दिनेश शर्मा ने भी स्कूल प्रांगण में भारत माता की जय किनारो में बच्चों का सहयोग देकर उनका पूर्णतया हौसला बढ़ाया उन्होंने बच्चों को कहा कि यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम हर व्यक्ति को आजादी के प्रति जागरूक करें। स्कूल के छात्रों में अपनी आजादी के प्रति इतना उत्साह और जोश था की आने जाने वाले सभी राहगीर उन्हें अचंभित और विस्मित दृष्टि से देख रहे थे। अध्यापिका सुशीला सोनिया रितु बिना अंजू तथा गीता भी इस अवसर पर बच्चों के साथ मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: देश के 50 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र