कैराना सीएचसी पर 20 ‘योद्धाओं’ ने किया रक्तदान

Kairana News
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किया गया एकदिवसीय रक्तदान शिविर

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किया गया एकदिवसीय रक्तदान शिविर

  • सीएसची स्टाफ एवं मीडियाकर्मियों ने भी किया ब्लड डोनेट, एनजीओ लाइफ लाइन का रहा विशेष योगदान

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किये गए एक दिवसीय रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में सीएसची स्टाफ एवं मीडियाकर्मियों समेत कुल बीस रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में गैर-सरकारी संगठन(एनजीओ) लाइफ लाइन का विशेष योगदान रहा। शनिवार को सहारनपुर से मंडलीय जनसंपर्क अधिकारी आबिद हुसैन फारूकी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन में सवार होकर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। Kairana News

जहां पर पहुंचकर टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य शुरू किया। शिविर का शुभारंभ रक्तवीर अजय कुमार के खूनदान के साथ हुआ। इसके बाद सीएचसी प्रभारी शैलेंद्र चौरसिया, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग, अकाउंट मैनेजर उमेश कुमार, वार्ड ब्वाय रविन्द्र कुमार, ऑप्टोमेट्रिस्ट प्रदीप कुमार, सीएचओ मुनव्वर सैफी, आशा संगिनी डॉली चौधरी एवं पत्रकार संगठन कैराना के निर्वाचित अध्यक्ष सुधीर चौधरी व राष्ट्रीय समाचार-पत्र ‘दैनिक सच कहूँ’ के तहसील प्रभारी संदीप इन्सां तथा नदीम, विकास, राहुल, अनुज, सचिन, शोएब, देवेन्द्र आदि ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया। Kairana News

Kairana News

सीएचसी प्रभारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहारनपुर से आई टीम के द्वारा शिविर आयोजित करके बीस यूनिट रक्त संग्रह किया गया है, जिसका इस्तेमाल थैलेसीमिया व एनीमिया से पीड़ित मरीजों तथा दुर्घटना ग्रस्त लोगो के लिए निःशुल्क किया जाएगा। उन्होंने आमजन से जरूरतमंदों के लिए बढ़चढ़कर रक्तदान करने का आह्वान किया। इस दौरान एनजीओ लाइफ लाइन के संस्थापक शिवम शर्मा तथा लैब टेक्नीशियन विवेक कुमार व लैब अटेंडेंट वैभव संड, मोहम्मद सादिक, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: एक ही छत के नीचे मिलेगा एलोपेथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक परामर्श व उपचार