हनुमानगढ़। ईंट भट्ठा पर कार्य करने के लिए लेबर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर ईंट भट्ठा मालिक से करीब दस लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। ईंट भट्ठा मालिक की ओर से इस संबंध में भिरानी पुलिस थाना में उत्तर प्रदेश निवासी तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
उत्तर प्रदेश निवासी तीन व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
पुलिस के अनुसार नरेश कुमार (40) पुत्र सुल्तान सिंह जाट निवासी जोगीवाला तहसील नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा, हरियाणा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह भादरा तहसील के गांव महराणा के नजदीक चूली रोड पर विधाता ब्रिक्स कम्पनी के नाम से ईंट भट्ठा चलाता है। उसके ईंट भट्ठा पर मशन खान पुत्र शकूर खान निवासी उसेद जिला बदायू का आना-जाना था जो सिकरोड़ी ईंट भट्ठा पर जमादार का काम करता था। उसके ईंट भट्ठा पर कार्य करने के लिए लेबर की आवश्यकता थी। उसके ईंट भट्ठा पर एक दिन मशन खान आया हुआ था। उसने मशन खान को कहा कि उसे लेबर की आवश्यकता है। मशन खान ने कहा कि जितने लोगों की आवश्यकता है, वह उतने लोग बुलवा देगा।
कुछ दिन बाद मशन खान अपने साथ अर्जुन पुत्र चन्द्रकेश निवासी जयतोरा सागरपुर, रजपुरा तहसील गुन्नोर जनपद सम्भल, उत्तर प्रदेश को लेकर आया। दोनों ने मिलकर उसके साथ चिकनी-चुपड़ी बातें कर अपने विश्वास में ले लिया। मशन खान ने लेबर के लिए उसको विश्वास दिलाया। उसी समय मशन खान व अर्जुन ने उससे दो लाख रुपए एडवांस लेकर यह कहा कि वे गांव जा रहे हैं। अपने इलाका में लेबर का पता कर उससे सम्पर्क करेंगे और लेबर भिजवा देंगे। इसके बाद मशन खान व अर्जुन उत्तर प्रदेश चले गए। उसने मशन खान से बार-बार सम्पर्क किया तो वह और पैसे की डिमांड करता रहा। उसने पैसे ऑनलाइन भिजवा दिए। Hanumangarh News
उसके बाद उसे शक हुआ तो वह बिना बताए उत्तर प्रदेश चला गया। वहां पर मशन खान उसे अर्जुन के पास ले गया जहां रिशीपाल पुत्र रामखिलाड़ी निवासी ग्राम पवसरा, मेहुआ हसनगंज तहसील गुन्नौर जनपद सम्भल, उत्तर प्रदेश तथा 5-7 अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। इन लोगों ने उसे अपनी बातों में फंसाया और कहा कि वे लिखा-पढ़ी करवाते हैं तभी लेबर उसके साथ जाएगी। इन लोगों ने उस पर दबाव बनाकर लिखा-पढ़ी करवा ली। इसके बाद जितेन्द्र, रूपकिशोर, दीपचन्द, मुनीश, साहबसिंह, शीशपाल, जीतू, रमेश, राजू, राजकुमार, मुकेश, अर्जुन व मशन खान अपने परिवार के सदस्यों को लेकर 7 नवम्बर को उसके ईंट भट्ठा पर पहुंच गए। अगले दिन इन लोगों ने उससे 1 लाख 58 हजार रुपए ले लिए। अर्जुन उसके पास आया और कहा कि उसे 20 हजार रुपए की सख्त आवश्यकता है।
गाड़ी का किराया देना है। इस पर उसने अर्जुन को 20 हजार रुपए दे दिए। 7 नवम्बर से उसके फोन पर गोपाल वर्मा नाम के व्यक्ति, जो खुद को दिल्ली का एडवोकेट बता रहा था, बार-बार फोन करता और पैसों की मांग करता। पैसे देने से मना करने पर बंधुआ मजदूरी के मुकदमे में फंसाने की धमकी देता। 9 नवम्बर को वह अन्यत्र गया हुआ था। पीछे से उसे सूचना मिली कि गोपाल वर्मा नाम का कोई व्यक्ति आया हुआ है और वह जबरदस्ती लेबर को लेकर जा रहा है। इस पर उसने मशन खान, रिशीपाल से दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि एक बार लेबर गांव जाकर आ रही है, हम जल्द ही वापस आ जाएंगे। Hanumangarh News
उसके बाद वह बार-बार उनसे सम्पर्क करता रहा लेकिन वे टाल-मटोल करते रहे। कुछ दिन पहले उसने मशन खान को कॉल की तो वहां पर अर्जुन व रिशीपाल भी थे। उन सभी ने उससे बारी-बारी से बात की और कहा कि उनके पास कोई लेबर नहीं है। उनका तो यही काम है। लोगों से पैसे लेकर एक बार लेबर भेज देते हैं। उसके बाद लेबर वापस बुलाकर कहीं और भेज देते हैं। इस प्रकार वे लेबर के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठते हैं। नरेश कुमार के अनुसार मशन खान, अर्जुन, रिशीपाल वगैरा ने मिलकर लेबर के नाम पर उससे करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा ऐंठ लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रमेश कुमार को सौंपी। Hanumangarh News















