Punjab Police arrests: जालंधर। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस इकाई ने जालंधर में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक हथगोला भी बरामद किया।पुलिस के अनुसार, हाल ही में काउंटर इंटेलिजेंस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े रितिक नरोलिया और राजस्थान के एक किशोर को गिरफ्तार किया था। उनकी पूछताछ के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों—विश्वजीत और जैक्सन—को पकड़ा। इनमें से विश्वजीत को कोलकाता से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह मलेशिया भागने की तैयारी में था, जबकि जैक्सन को नकोदर से दबोचा गया। इनके पास से एक 86पी हथगोला बरामद हुआ। Punjab News
जांच में सामने आया कि ये सभी आरोपी कनाडा में बैठे बीकेआई के सरगनाओं जीशान अख्तर और अजय गिल के इशारों पर सक्रिय थे। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में आरोपियों ने अपने सहयोगियों के माध्यम से ब्यास क्षेत्र से दो हथगोले हासिल किए थे। इनमें से एक हथगोले का इस्तेमाल एसबीएस नगर में दस दिन पहले एक शराब की दुकान पर हुए विस्फोट में किया गया था।
इस पूरे मामले में अमृतसर स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पंजाब पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आतंकवाद के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पुलिस ने दोहराया कि राज्य में शांति, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा बनाए रखने के लिए वह हर स्तर पर कटिबद्ध है और आतंकी गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है। Punjab News