एसीबी टीम कैशियर को भी पूछताछ के लिए ले गए साथ
कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: बिजली बिल ठीक कराने के लिए 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो जींद की टीम ने बिजली निगम के अनुबंध पर लगे क्लर्क गुलाब को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूछताछ के लिए एसीबी टीम कैशियर हैप्पी को भी साथ लेकर गई। यह कार्रवाई पिल्लूखेड़ा में तैनात जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुमित कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर की गई। Kalayat News
एसीबी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि गांव बालू निवासी सुनील कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो जींद को शिकायत दी थी कि उनके चाचा का लडक़ा हरदीप का बिजली बिल बहुत ज्यादा आने के कारण बिजली मीटर काट दिया गया था। सरकार की स्कीम के तहत बिजली बिल ठीक करवाने के लिए एलडीसी गुलाब ने उनसे 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता सुनील द्वारा 30 जुलाई को पहली किस्त के तौर पर गुलाब को 8,500 रुपए दिए थे।
गुलाब ने उक्त रुपयों में से 3,600 रुपए का तो बिल जमा करके रसीद काट दी, लेकिन बाकी के 4,900 रुपए अपनी जेब में रख लिए। इसके बाद, गुलाब ने बकाया 17,000 रुपए एक अगस्त को लाने के लिए बोला था। एसीबी टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ के समक्ष सुनील द्वारा ही लाए गए 17000 रुपए पर एक खास रंग लगाया गया। Kalayat News
यह भी पढ़ें:– मदरसा इशातुल इस्लाम में हज कमेटी की बैठक आयोजित, समस्याओं पर मंथन