कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal Crime News: चीका में शाम के समय बाइक दुकान से घर लौट रहे 2 भाईयों पर चाकू से हमला करके बैग छीनने के मामले में एक आरोपी को काबू कर लिया गया। शक्ति नगर चीका निवासी सन्नी की शिकायत अनुसार 28 अप्रैल को शाम के समय वह अपने भाई के साथ गुहला रोड़ चीका स्थित उनकी दुकान जिंदल कोमुनिकेशन से बाइक पर घर आ रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार 2 नकाबपोश युवकों द्वारा उन पर चाकू से हमला किया तथा उनका बैग छीनकर फरार हो गए। दो बैग से 60-70 हजार रुपए तथा 2 मोबाइल फोन व दुकान की चाबी थी। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। Kaithal News
प्रवक्ता ने बताया कि मामले में आरोपी संजय बस्ती चीका निवासी रवि को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। आरोपी का मंगलवार को न्यायालय से 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Mock Drill: कल पंजाब के 20 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, डिफैंस व सिविल पुलिस मिलकर करेगी लोगों की सुरक्षा