कैराना। नपा चेयरमैन तथा जाति विशेष के बारे में अपशब्दों व गाली-गलौच का इस्तेमाल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। एक दिन पूर्व आरोपी की ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
विगत शुक्रवार को एक ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने सभासदों द्वारा पालिका प्रांगण में दिए जा रहे धरने को लेकर नपा चेयरमैन के बारे में गाली-गलौच व आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। करीब ढाई मिनट के ऑडियो में जाति विशेष के बारे में भी बेहद अपमानजनक व घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। वायरल ऑडियो के सम्बंध में कस्बे के मोहल्ला खैलखुर्द निवासी एवं वार्ड संख्या-23 से सभासद रहे मेहरबान अंसारी ने कोतवाली पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। शनिवार को पुलिस ने गाली-गलौच व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपी खुर्शीद निवासी मोहल्ला अफगानान कस्बा कैराना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके शांति भंग होने की आशंका में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) की धारा-170 के तहत चालान करके जेल भेजा गया है।
आरोपी ने मांगी माफी, वीडियो वायरल
सभासदों के धरने को लेकर नपा चेयरमैन व जाति विशेष के लिए गाली-गलौच व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले आरोपी के दो वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे है, जिसमें आरोपी अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। 18 सेकेंड के वायरल वीडियो में आरोपी अपनी गलती के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, 55 सेकेंड के एक अन्य वीडियों में आरोपी चारों ओर से लोगो की भीड़ में घिरा नजर आ रहा है, जिसमें वह अपने कृत्य के लिए लोगो से माफी मांगता दिख रहा है। हालांकि वीडियों में कुछ लोग आरोपी को थप्पड़ मारते हुए भी देखे जा सकते है। आरोपी की एक ऑडियो विगत शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें उसने नपा चेयरमैन व जाति विशेष के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।