लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाली महिला के घर में वारदात के समय मौजूद एक आरोपी गिरफ्तार
- महिला ने 40 वर्षीय हरीश की छाती में चाकू मारकर की थी हत्या
- जिस गांव का निवासी हरीश था, उसी गांव का रहने वाला है आरोपी विजय
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: लिव-इन पार्टनर स्क्रैप व्यापारी की हत्या करने वाली महिला के घर में वारदात के समय मौजूद एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। हत्यारोपी महिला को पुलिस शनिवार को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि पकड़े गए दूसरे आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वह वारदात के समय महिला के घर में ही था।
लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है। रिमांड केे दौरान आरोपी महिला से गहनता से पूछताछ की गई। उसके आधार पर पुलिस ने एक और आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान विजय (उम्र-47 वर्ष) निवासी गांव बालियावास जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। हत्या की वारदात के समय आरोपी विजय महिला के घर में ही घटनास्थल पर मौजूद था। उसके सामने ही महिला ने स्क्रैप व्यापारी हरीश को चाकू मारकर हत्या की वारदता को अंजाम दिया था। इसमें खास बात यह है कि जिस गांव का आरोपी विजय है, स्क्रैप व्यापारी हरीश भी उसी गांव बालियावास का रहने वाला था। Gurugram News
बता दें कि दो अगस्त 2025 को बालियावास गांव के रहने वाले स्क्रैप व्यापारी की उसकी लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया चाकू व एक टी-शर्ट बरामद की। मृतक हरीश के भतीजे ने पुलिस टीम को शिकायत दी। शिकायत में कहा कि वह और चाचा हरीश (मृतक) एक कम्पनी में काम करते थे। एक अगस्त 2025 को उसके गांव का एक व्यक्ति विजय उर्फ सेठी उसके घर उसके चाचा को लेने आया। उसके चाचा हरीश ने अपने भतीजे से सात लाख रुपये लिए फिर वे विजय उर्फ सेठी के साथ गाड़ी में बैठकर चले गए। रात को उसके चाचा का फोन आया कि उन्होंने खाना खाया है। होटल वाले को 1650 रुपए फोन पे कर दो तो उसने कर दिए। भतीजे ने बताया कि दो अगस्त को उसके पास यशमीत कौर का फोन आया कि चाचा हरीश की जान चली गई है। इस सूचना पर वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचा तो चाचा हरीश मृत अवस्था में मिला।
हरीश सात लाख रुपये लेकर विजय उर्फ सेठी के साथ गया था | Gurugram News
भतीजे ने शिकायत में हत्या का शक विजय उर्फ सेठी व यसमीत कौर पर जाहिर किया। इस शिकायत पर पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3 में हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली यसमीत कौर (उम्र 27 वर्ष) निवासी अशोक विहार दिल्ली को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हरीश शादीशुदा था। उसकी दो लड़कियां हैं।
उसकी पत्नी बीमार रहती है। जिसके चलते यसमीत कौर के उससे संबंध बन गए थे और वे लिव-इन में रहने लगे। आरोपी महिला का कहना है कि हरीश का उसके घर जाना पसंद नहीं था। जिस कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने हरीश की छाती में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें:– Road Accident: टायर फटने के कारण हाइवे पर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला