रोहतक (सच कहूूँ न्यूज)। Rohtak News: जिला प्रशासन द्वारा गांव भैयापुर व बोहर गांव में अवैध कालोनियों में किए जा रहे निर्माण कार्यो पर जिला प्रशासन ने पीला पंजा चलाया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रोहतक नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निमार्णों कालोनियों को गिराने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत वीरवार को गांव भैयापुर व बोहर में लगभग 11.5 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही 3 अवैध कॉलोनियों में 5 नींव, डब्ल्यूबीएम रोड, कच्चा रोड नेटवर्क, इंटरलॉक टाइल रोड़, सीवरेज नेटवर्क तथा दो अवैध निर्माण को तोड़ा गया। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें, क्योकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जा रही है। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार















