Nuh Violence: प्रशासन ने किया दंगाइयों के नाक में दम, सहारा होटल गिराया

Nuh Violence
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सहारा होटल गिराया

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई | Nuh Violence

नूंह (संजय कुमार मेहरा)। Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा के बाद प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए, जिस सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई थी, उसे ही गिरा दिया गया है। रविवार को कड़ी पुलिस चौकसी में इस होटल पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया। गौरतलब है कि लगातार तीसरे दिन नूंह में अवैध निर्माण गिराए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अनुसार गिराए जा रहे निर्माण 31 जुलाई की हिंसा में शामिल दंगाइयों के हैं या इनका दंगा फैलाने में इस्तेमाल किए गए हैं। Nuh Violence

प्रदीप शर्मा की हत्या में आप नेता का हाथ

दूसरी तरफ नूंह हिंसा में गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज की है। यह केस गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराया गया है। वहीं जावेद ने इस केस को गलत करार दिया है, उनके अनुसार वे उस दिन इलाके में ही नहीं थे।

‘‘इन्हें मार दो, बाकी मैं संभाल लूंगा’’

जावेद अहमद पर दर्ज एफआईआर में पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई की रात 10.30 बजे हम कार में नूंह से सोहना जा रहे थे। बीच में नूंह पुलिस ने मदद करते हुए हमें हाईवे तक छोड़ा और हमें कहा कि आगे रास्ता साफ है, निकल जाओ। लेकिन हम निरंकारी कॉलेज के पास पहुंचे ही थे तो वहां जावेद सहित 150 लोग खड़े थे। जो पत्थर, लोहे की राड और पिस्टल से लैस थे। जावेद के कहने पर उग्र भीड़ हम पर हावी हो गई और हमारी कार पर पत्थर मारने लगे, जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई।

मैं कार से नीचे उतरा तो जावेद ने कहा कि इन्हें मार दो। जो होगा, मैं संभाल लूंगा। ये सुनकर 20-25 लोग हम टूट पड़े। प्रदीप और गनपत को पीटना शुरू कर दिया। प्रदीप के सिर पर लोहे की राड मारकर बुरी तरह घायल कर दिया, इसी दौरान गोलियां चलनी शुरू हो गई। यह सुनकर पुलिस वहां आ गई। उन्होंने मुझे व गनपत को भीड़ से निकाला और प्रदीप को भीड़ सरिये से मारती रही। उसे नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:– पाकिस्तान में एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां हुई बेपटरी, 15 की मौत, 50 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here