प्रताप नगर, सच कहूं राजेंद्र कुमार। ऊपरी बेलगढ़ में हो रहे अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। एसडीएम छछरौली रोहित कुमार अपनी टीम के साथ दिन-रात बेलगढ़ में गश्त कर रहे हैं और अवैध खनन करने वाले वाहनों को पकड़ रहे हैं। बीती देर रात एसडीएम छछरौली की टीम ने बेलगढ़ से खनन सामग्री सहित लगभग आधा दर्जन वाहनों को अपने कब्जे में लिया जिनको पकड़कर थाना प्रताप नगर में आगामी कार्रवाई के लिए खड़ा करवा दिया गया है।
वहीं खनन विभाग की टीम ने पांच डंपरों पर ओवरलोड और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है। आपका बता दें ऊपरी बेलगढ़ में सच कहूं द्वारा अवैध खनन का मुद्दा लगातार उठाया जा रहा है। सच कहूं में समाचार प्रकाशित होते ही पंचायत विभाग, राजस्व विभाग ,वन विभाग और और जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। पंचायत विभाग द्वारा भी पंचायती जमीनों में अवैध खनन को लेकर पंचायतो को नोटिस दिए गए हैं और जवाब तलब किया गया है। इसके साथ ही वन विभाग ने भी अपनी जमीनों में हो रहे अवैध या हुए अवैध खनन को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
इसके साथ ही एसडीएम छछरौली रोहित कुमार खुद अपनी टीम के साथ जाकर दिन और रात के समय अवैध खनन होने वाले प्वाइंटों पर मौका निरीक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही इंफोर्समेंट टीम भी अब हरकत में आ गई है और अवैध खनन करने वाली जगह, अवैध खनन करने वाले वाहन और अवैध खनन सामग्री लेकर चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। राजस्व विभाग से प्रताप नगर के नायब तहसीलदार आनंद रावल ने बताया कि जिन जगहों पर अवैध खनन किया गया है उन जगहों के मालिकों के नामों की जांच की जा रही है जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन तक पहुंचा दी जाएगी। वहीं मौके से पकड़े वाहनों को स्थानीय पुलिस द्वारा लाकर थाने में खड़ा किया गया और खनन सामग्री से भरे वाहनों पर ओवरलोड और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी प्रताप नगर गुरदयाल ने बताया कि खनन विभाग की टीम द्वारा बेलगढ़ से पकड़े खनन सामग्री से भरे वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पांच डंपरों पर कार्रवाई की गई है। छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार ने बताया कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए वह अपनी टीम के साथ दिन-रात खनन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और यह कार्रवाई आगामी भविष्य में भी जारी रहेगी।















