गन्ना भुगतान, आवारा पशु और मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू की मासिक पंचायत, एडीएम को सौंपा ज्ञापन
- मोदीनगर तहसील में बड़ी संख्या में जुटे किसान, समस्याओं के समाधान की उठाई मांग
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की मासिक पंचायत सोमवार को मोदीनगर तहसील में आयोजित की गई। पंचायत की अगुवाई जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने की। इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने अपनी ज्वलंत समस्याएं पंचायत में उठाईं, जिन पर गंभीर मंथन किया गया। पंचायत के उपरांत आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम (एल.ए.) विवेक मिश्रा को, एसडीएम मोदीनगर की मौजूदगी में जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। Ghaziabad News
ज्ञापन में किसानों की प्रमुख समस्याओं जैसे गन्ना भुगतान में देरी, आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान और हालिया बाढ़ में क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे की मांग प्रमुख रूप से शामिल थीं।जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि यदि प्रशासन ने समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो भाकियू को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों की अनदेखी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत में जिले, तहसील और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में किसान और भाकियू पदाधिकारी मौजूद रहे। Ghaziabad News















